भाजपा ने कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए कुछ नहीं किया है: उमर अब्दुल्ला

राम मंदिर के सिवा दिखाने को और कुछ भी नहीं

0

जम्मू: नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि उसके कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ है।

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा के शासन के दौरान कश्मीर पंडितों की घाटी में वापसी की प्रक्रिया आगे बढ़ने के बजाय पीछे की ओर खिसक गई है। उन्होंने आम जनता के हित के लिए कुछ भी ऐसा नहीं किया गया हैए जिसे वे जनता में जाकर बता सके। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अपने दस साल के शासन में राम मंदिर के सिवा दिखाने को और कुछ भी नहीं है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वे राम मंदिर में सियासत नहीं करना चाहते हैए लेकिन भाजपा ने पूरी कोशिश की है कि मंदिर एक राजनीतिक मुद्दा बने। उमर अब्दुल्ला बुधवार को जम्मू में एक सम्मेलन पहुंचे हुए थे। उनकी पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी इस सम्मेलन में शामिल रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बातें कही।
उमर अब्दुल्ला ने आगामी लोकसभा चुनाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में लोकसभा सीटों पर चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में फिलहाल सीट बंटवारे को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। इसकी पूरी कोशिश की जाएगी कि छह सीटें इंडिया गठबंधन के हिस्से आएं। वर्तमान में तीन सीटें इंडिया गठबंधन के पास हैं। बची हुई तीन सीटें जो भाजपा के पास हैंए उन्हें हासिल करने के लिए इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर रणनीति बनाई जाएगी।

https://fb.watch/pEIO98LnTc/

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए उन्हें और फारूक अब्दुल्ला को आमंत्रित किया गया है। जहां मुमकिन हुआ वह इस यात्रा में शामिल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.