जम्मू संभाग के डोगरों के आगे यूटी सरकार झुकी, युवाओं को किया गया रिहा

खुशी की लहर

0

कठुआ । जेल के ताले टूट गएए हमारे साथी छूट गए। इस नारे से शनिवार देर रात कठुआ जेल का परिसर गूंज उठा। मौका था सरोवर टोल प्लाजा आंदोलन में हिरासत में लिए गए युवा राजपूत सभा के सदस्यों की जेल से रिहाई का। आखिर जम्मू संभाग के डोगरों के आगे यूटी सरकार को झुकना पड़ा और देर रात कठुआ जेल से युवा राजपूत सभा के सभी सदस्यों को रिहा कर दिया गया।

 

सरोवर टोल प्लाजा आंदोलन में गिरफ्तार किये गए युवा नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर जम्मू बंद का आह्वान किया गया था। कठुआ में भी बंद का असर देखने को मिला था,  यहां विभिन्न संगठनों ने रोज प्रदर्शन करते हुए युवा नेताओं की रिहाई की मांग की थी। इसी के चलते प्रशासन और सरकार पर बने दबाव को देखते हुए शनिवार रात को पुलिस ने हिरासत में लिए गए 20 से ज्यादा युवा नेताओं को रिहा कर दिया। युवाओं की रिहाई के बाद कठुआ के मुख्य शहीदी चौक में खुशी की लहर देखने को मिली।

शहीदी चौक पर पिछले कुछ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे तीन युवकों का शांति गिरी जी महाराज के साथ शहर वासियों ने अनशन का समापन करवाया। शांति गिरी जी महाराज ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार ने रिहाई की मांग को तो पूरी कर दी हैए लेकिन टोल को लेकर लड़ाई जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.