एमएसपी पर होगी सरसों की खरीद

किसान भाई-बहन बधाई के पात्र

0

नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस वर्ष किसानों ने भारी मात्रा में सरसों का उत्पादन किया है। इसके लिए सभी किसान भाई-बहन बधाई के पात्र हैं।

 

मुंडा ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने संबंधित विभागों को सरसों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने के लिए कहा है। ताकि किसानों को उपज बेचने में कोई कठिनाई ना आए और उन्हें उपज की समुचित राशि मिल सके। हमारी सरकार का प्रयास है कि किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य मिल सके और उन्हें अपने उत्पाद को बेचने में कोई दिक्कत न आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.