किसानों के साथ अन्याय न करे सरकार : दर्शन राणा

उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए

0

मीरा साहिब । बहुजन समाज पार्टी के राज्य प्रधान दर्शन राणा ने गुरूवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर कहा कि जो किसान पिछले लंबे समय से खेती करते आ रहे हैं अब सरकार उनसे जमीन वापस ले रही है जो कि किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मीरा साहब क्षेत्र के गांव नंदपुर के किसान जो पिछले कई दिनों से अपनी जमीनों का मालिकाना हक लेने की मांग को लेकर धरने पर हैं उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और उन्हें पूरे अधिकार दिए जाने चाहिए।

 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए दर्शन राणा ने कहा कि सभी परिवार दलित परिवार हैं और पिछले कई सालों से जमीनों पर खेती करते आ रहे हैं लेकिन अब सरकार द्वारा उनकी जमीनों पर सरकारी बोर्ड लगाकर जमीन को सरकारी बताया जा रहा है जो कि इन परिवारों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। उन्होंने कहा कि हैरान करने वाली बात है की परिवार पिछले कई दिनों से शांतिपूर्वक तरीके के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाया गया है जिसके चलते उनके साथ इंसाफ हो।

 

बसपा राज्य अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार के दौरान किसानों को उनकी जमीनों के अधिकार दिए गए थे लेकिन जम्मू कश्मीर उप राज्यपाल प्रशासन इसके विपरीत काम करके किसानों से जमीन छीनी जा रही है और उस जमीन को सरकारी जमीन घोषित किया जा रहा है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द इन परिवारों को इंसाफ दे अन्यथा बहुजन समाज पार्टी आने वाले दिनों में इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगी।

 

पत्रकार वार्ता के दौरान राजा सिंहए बिशन दास भगतए राजकुमारए तिलक राजए तरसेम लालए रतन लाल तथा गुरुदेव राज सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.