हिमाचल प्रदेश में शुरू हुआ भारत-किर्गिस्तान का युद्धाभ्यास ‘खंजर’

. यह अभ्यास दोनों पक्षों को रक्षा संबंध मजबूत बनाने का मौका देगा

0

 . नई दिल्ली । भारत-किर्गिस्तान का 11वां संयुक्त विशेष बल अभ्यास ‘खंजर’ हिमाचल प्रदेश के बकलोह स्थित विशेष बल प्रशिक्षण स्कूल में सोमवार से शुरू हो गया है। यह अभ्यास 3 फरवरी तक चलेगा। यह अभ्यास दोनों देशों में बारी-बारी से हर साल आयोजित किया जाता है।

अभ्यास में 20 कर्मियों वाले भारतीय सेना के दल का प्रतिनिधित्व पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) के सैनिक कर रहे हैं। इसी तरह किर्गिस्तान के दल में 20 कर्मियों का प्रतिनिधित्व स्कॉर्पियन ब्रिगेड कर रहा है। इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय-टप्प् के अंतर्गत निर्मित क्षेत्र तथा पर्वतीय इलाकों में आतंकवाद विरोधी और विशेष बलों के संचालन का आदान.प्रदान करना है। यह अभ्यास विशेष बल के कौशल की उन्नत तकनीकों को विकसित करने पर बल देगा।

यह अभ्यास अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद तथा चरमपंथ की साझी समस्याओं का समाधान करते हुए दोनों पक्षों को रक्षा संबंध मजबूत बनाने का अवसर प्रदान करेगा। इस अभ्यास से साझे सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करने तथा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के अतिरिक्त अत्याधुनिक स्वदेशी रक्षा उपकरणों की क्षमताओं को दिखाने का अवसर भी मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.