सोमावती अमावस्या पर गुप्त गंगा मे डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

घर-परिवार की सुख समृद्धि की कामना

0

सांबा । सोमावती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गुप्त गंगा उत्तबहनी में सोमवार को स्नान किया और पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने संतान, परिवार और राष्ट्र की सुख समृद्धि व उन्नति की कामना की। सुबह से ही श्रद्धालुओं उत्तबहनी मे स्नान का क्रम शुरू हो गया था। यह देर शाम तक चलता रहा। आस्था की डुबकियां लगाकर अमावस्या का पुण्य अर्जित करते रहे। स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को अघ्र्य देकर घर-परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। बाहर से आई भीड़ के चलते अधिकांश स्थानीय लोगों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बने गंगा घाटों पर ही स्नान कर पुण्य कमाया। अमावस्या पर स्नान के बाद दान पुण्य करने का बड़ा महत्व है।

इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कर्मकांड भी करा रहे थे। श्रद्धालुओं ने मिष्ठान्न के साथ.साथए गूड़ए तिलए तिलएकपडे आदि का दान भी किया। वहींए विजयपुर क्षेत्र के लोगों ने सावन के सोमवार पर भोलेनाथ के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की और व्रत रखा। इस मौके पर भोलेनाथ के भक्तों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी सावन माह के सोमवार पर हम लोगों ने भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की और व्रत रखा। कयोंकि भोलेनाथ के सावन का सोमवार को व्रत रखने से घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है और हर मनोकामना पूर्ण होती है।इसलिए हम लोगों ने सुबह मंदिरों में जाकर पहले साफ.सफाई की उसके बाद पूजा अर्चना करने के बाद व्रत रखा और देश में सुख शांति की कामना की

Leave A Reply

Your email address will not be published.