श्रीनगर के अनाथालय से 18 बच्चे लापता

एसडीएम ने ट्रस्ट को किया सील

0

श्रीनगर: कश्मीर में एक अनाथालय से 18 बच्चे लापता हो गये हैं। इस बात की जानकारी चाइल्ड वैलफेयर कमेटी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। एसडीएम ने ट्रस्ट पर ताला लगा दिया और कहा कि यह ट्रस्ट बिना पंजिकरण के कार्य कर रही थी।

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुये सीडब्लयूसी श्रीनगर की चेयरपर्सन डा खैर-उन-निसा ने कहा कि उन्होंने बेमिना की नुनदरेशी कालौनी में चल रही अल-मसकीन यतीम ट्रस्ट का दौरा किया और उन्हें कई बार कहा कि जूविनाइल जस्टिस एक्ट के तहत खुद को पंजिकृत करवाएं। उन्होंने संस्था को एक महीने का समय भी दिया पर ट्रस्ट ने कोई प्रयास नहीं किया। वहीं आज पाया गया कि ट्रस्ट से 18 बच्चे लापता हैं और हमे पता नहीं है कि वो बच्चे कहां पर हैं। उन्होंने कहा कि संस्था पर ताला लगा है और बच्चे लापता हैं।

निसा ने आगे कहा कि एसडीएम ने ट्रस्ट को सील कर दिया है क्योंकि वो बिना पंजिकरण के कार्य कर रही थी और कहा कि सभी लापता बच्चों को चाइल्ड वैलफेयर कमेटी के सामने पेश किया जाना चाहिये क्योंकि हमारे लिए 18 बच्चे लापता हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.