शिवसेना की मांग- 22 जनवरी पावन दिन है, प्लीज मीट और शराब की दुकानें बंद रखें

सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग

0

 जम्मू । शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करने तथा इस पावन दिन पर शराब व मीट की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी करने की मंगलवार को मांग की है। इसके साथ ही इस पावन अवसर पर शिवसेना द्वारा महाराष्ट्र के नासिक में कालाराम मंदिर में आयोजित पूजा-अर्चना और गोदावरी घाट कर प्रभु श्री राम की महाआरती का खुला आमंत्रण दिया गया।

 

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बड़ी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। देशए विदेश से प्रभु श्री राम के करोड़ों भक्त मंदिरों में जाकर प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन होने और टीवी चैनल के माध्यम से इस पावन अवसर के साक्षी बनने का उत्साह चरम पर है।

 

लोगों की धार्मिक भावनाओं की कद्र करते हुए वह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में इस पावन अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने तथा शराब व मीट की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी करने की मांग करते हैं। अपनी इन मांगों को लेकर शिवसेना द्वारा जम्मू.कश्मीर के मुख्य सचिव व संभागीय आयुक्त से लिखित निवेदन किया है। इसके साथ ही वह दुकानदारों और संगठनों से भी 22 जनवरी को मीटए शराब की दुकानों को बंद रखने की अपील करते हैं।

 

वहीं साहनी ने बताया कि इस पावन अवसर पर पार्टी हाईकमान द्वारा महाराष्ट्र में नासिक के कालाराम मंदिर में प्रभु श्री राम की पूजा.अर्चना गोदावरी तट पर प्रभु श्री राम की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पार्टी पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे भी शामिल होंगे। साहनी ने बताया कि जम्मू.कश्मीर के शिव सैनिक भी इस पावन समारोह में उपस्थित रहकर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लेंगे। साहनी ने बताया कि नासिक का कालाराम मंदिर भगवान राम को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम अपने वनवास के दौरान पत्नी सीता और भाई लक्षमण के साथ यहां पंचवटी में रुके थे। इस मौके पर महिला विंग अध्यक्ष मीनाक्षी छिब्बरए उपाध्यक्ष संजीव कोहलीए अध्यक्ष कामगर विंग राज सिंहए जगबीर कुमार मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.