लेह में चार दिवसीय लद्दाख महोत्सव शुरूए उपराज्यपाल ने किया शुभारंभ

चार दिवसीय लद्दाख महोत्सव के दौरान पर्यटकों को लेह के विभिन्न हिस्सों में होने वाले कार्यक्रमों तक ले जाने के लिए व्यवस्था की गई है।

0

लद्दाख । लद्दाख के विभिन्न कलाकारों की सांस्कृतिक परेड के साथ लेह में चार दिवसीय लद्दाख महोत्सव गुरुवार को शुरू हो गया। लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने इस महोत्सव का शुभारंभ किया। चार दिवसीय लद्दाख महोत्सव के दौरान पर्यटकों को लेह के विभिन्न हिस्सों में होने वाले कार्यक्रमों तक ले जाने के लिए व्यवस्था की गई है।

गुरुवार को सबसे पहले हुई सांस्कृतिक परेड में अपने-अपने इलाकों की कलाए संस्कृति को दर्शाने वाले रंग बिरंगे परिधान, मुखौटे पहने स्थानीय कलाकारों ने लेह के कारजू इलाके से शहर के पोलो ग्राउंड तक नाचए गाकरए पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाकर समा बांधा। इस सांस्कृतिक परेड को लेह में मौजूद सैकड़ों पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया।

समारोह के पहले दिन पोलो ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ फोटो प्रदर्शनी, लद्दाख एक्सपो, मूर्तिकला प्रदर्शनी के साथ लद्दाखी खान, पान,  हस्तकला के प्रदर्शन हुआ। इसके साथ लद्दाख पर बने वृत चित्र व लघु फिल्में भी दिखाई गई। पर्यटन विभाग के इस महोत्सव में लद्दाख के पशुए पक्षियों की फोटो प्रदर्शनी के साथ मूर्तिकला और सैंड मंडला प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है।

इस मौके पर लेह हिल काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसलर ताशी ग्यालसन व लद्दाख प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। लेह में 24 सितंबर तक चलने वाले इस लद्दाख महोत्सव के दौरान स्थानीय कलाकारों के मुखौटा डांस के साथ लोक गीतए संगीत तथा क्षेत्र में प्रसिद्ध पोलोए तीरंदाजी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच लद्दाख महोत्सव के साथ ही पर्यटकों के लिए पैरा ग्लाडिंग भी शुरू की गई। पैरा ग्लाडिंग करने वाले पर्यटक लेह के सेमो गोंपा से टेक आफ कर पोलो मैदान में उतरेंगे। इसके साथ एयरो शो का भी आयोजन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.