पूर्व मंत्री और डीपीएपी के जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा ने किया ब्लॉक पंचैरी का दौरा

सुनी गाँव के लोगों की समस्याएं

0

उधमपुर । इस दौरान उन्होंने कैंथकली, पंचैरी, मीर, लटयार, कट्टी, लांदर, कारचा, बदोता सदोता, गोदनु, मालती और पंचायत गलयोत् के गाँव रूहानिपत् के लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी।

इस दौरान लोगों ने बताया कि उधमपुर से मालती और रूहानिपत् गांव तक का सफर 74 किलोमीटर का है परंतु सड़कों की स्थिति ठीक न होने की बजह से व्यक्ति अगर सुबह निकलता है तो देर रात ही घर पहुँच पाता है। कैंथकली से लेकर पंचैरीए लांदर सड़क की बुरी स्थिति होने के कारण आए दिन बसों की दुर्घटनाएं सुनने को मिलती हैं। अच्छी सड़कें न होने की बजह से परिवहन की स्थिति भी बहुत बुरी है। बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए ऊधमपुर आने के लिए बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर कोई बीमार भी हो जाए तो सड़कों की खराब स्थिति के कारण उधमपुर अस्पताल तक पहुंचने में बहुत सा समय लग जाता है। कई बार तो मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देता है। बिजली की भारी कटोती है और उस पर जम्मू कश्मीर सरकार उन्हें हजारों का बिल थमा रही है जबकि वहां बिजली के मीटर ही नहीं हैंए पानी की किलत भी बहुत है।

 

 

मौके पर पूर्व मंत्री जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान बहुत से विकास कार्य हुए जैसे नई सडकों को बनवाना ताकि दूर दराज के इलाके आपस मे जुड़ सकें और अन्य सुविधाएँ भी उन तक पहुँच सकेंए क्योंकि सड़कों के अभाव में दूर दराज इलाकों मंे रहने वाले लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। उनके कार्यकाल मंे चाहे मिडल स्कूल हो या हाई स्कूल होए डाक बंगले होए यूथ होस्टल होए राशन डिपो होए हेल्थ सेंटर होए अपने क्षेत्र के लोगों की इन मांगों को पूरा किया। उनके द्वारा किये गए विकास के कार्यों के बाद काम नहीं के बराबर हुए हैं।

मौके पर उपस्थित जिला प्रधान अश्विनी खजूरिया ने कहा कि जब हम बिना सोचे समझे अपना कीमती वोट ऐसे लीडर को दे देते हैं जिसमें अपने वोटर के लिए काम करने की क्षमता नहीं होती तो फिर हमंे उन पांच वर्षों तक सिर्फ झूठे वादों को बर्दाश्त करना पड़ता है और हमारा विकास भी उन 5 वर्षों तक रुक जाता है। इन 10 वर्षों में सरकार की तरफ से सिर्फ लोगों से झूठे वादे ही मिले हैं। जमीनी स्तर पर यहां किसी भी तरह का विकास देखने को नहीं मिलता। आज हर तरफ आम आदमी परेशान है। जम्मू कश्मीर यूटी सरकार ने गरीब को तो बिल्कुल ही नकार दिया है। वह रात को फैसले करती है और सुबह लोगों पर थोप देती हैए जिसकी वजह से हमारी युवा पीढ़ीए हमारी बेटियांए बहनेंए बुजुर्गों सभी को परेशान कर दिया है। युवाओं के लिए नौकरी नहीं है वह भी सड़कों पर हैं। बेटियों को आगे बढ़ाना है तो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्गों से उनकी पेंशन का हक छीन लिया गया है। गरीबों से मुंह का निवाला भी छीन लिया गया हैए तो जम्मू कश्मीर के लोगों ने सरकार को वोट इसलिए दिया था कि उनके लिए कुछ बेहतर कार्य करेगी और लोगों को राहत मिलेगी पर जम्मू कश्मीर की सरकार ने लोगों को सड़कों पर उतरने को मजबूर तो कर दिया और सुनवाई किसी की भी और कहीं भी नहीं है। सबसे ज्यादा तो गाँव के लोग परेशान हैंए क्योंकि वह लोग तो बुनियादी सुविधाएं से भी वंचित है ।

मौके पर डीपीएपी के जिला युवा प्रधान सचिन शर्माए श्रीराजए सरपंच सुरजीत सिंहए सरपंच पुष्पा देवीए सरपंच शमशेर सिंहए रिटायर मास्टर बिशन दास और मास्टर कृष्ण लालए पंच विमला देवीए सरपंच कायन देवीए मुंशी राम आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.