किसानों को जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन

सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

0

जम्मू । पिछले दिनों हुई बारिश के कारण धान की फसल को पहुंचे नुकसान का किसानों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा देने के साथ-साथ किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर बुधवार को जम्मू-कश्मीर किसान तहरीक कमेटी के सदस्यों ने मीरा साहिब के शहीद भगत सिंह पार्क में जोरदार तरीके के साथ प्रदर्शन किया और प्रदर्शन करने के बाद किसानों की मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार मीरा साहब रविंदर शर्मा को सोपा।

 

प्रदर्शन की अध्यक्षता जम्मू कश्मीर किसान तहरीक कमेटी के राज्य प्रधान कामरेड किशोर कुमार कर रहे थे जबकि इस मौके पर काफी संख्या में किसान मौजूद रहे जिन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार लगातार किसानों की मांगों की अनदेखी कर रही हैं। कामरेड किशोर कुमार ने कहा कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण जम्मू संभाग के अधिकतर क्षेत्रों में खेतों में लगी धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से किसानों को उचित मुआवजा देने के लिए कोई भी कमेटी गठित नहीं की गई है ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।

 

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रति कनाल किसानों को पांच हजार रुपए मुआवजा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लिए हुए हैं उनके लोन पूरी तरह से माफ होने चाहिए तथा आगामी गेहूं की फसल लगाने के लिए किसानों को बीज तथा खाद निशुल्क दी जानी चाहिए ताकि किसानों की कुछ हद तक नुकसान की भरपाई हो सके। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनकी कमेटी की तरफ से इस मांग को सरकार के समक्ष मीडिया के माध्यम से रखा जा चुका है लेकिन बावजूद इसके सरकार द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसके चलते आज उन्हें मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है।

 

इसके साथ ही उन्होंने डीएपी के साथ नैनो यूरिया दिए जाने पर भी चिंता जताई और कहा कि किसानों को जबरदस्ती सरकार के निर्देशों पर नैनो यूरिया डीएपी के साथ दिया जा रहा है जो बंद होना चाहिए। इस मौके पर सरदार मनदेव सिंहए बाबा राम सहित काफी संख्या में कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.