झज्जर कोटली में अस्सी फीट नीचे नाले में गिरा ट्रक, चार लोगों की मौत

0

 जम्मू । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के झज्जर कोटली इलाके में गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

 

श्रीनगर से सेब की फसल लेकर एक ट्रक (आरजे.13जीबी.5654) राजस्थान की ओर जा रहा था। इस दौरान झज्जर कोटली इलाके में ट्रक पहले झज्जर पुल पर डिवाइडर के साथ टकराया और उसके बाद लगभग अस्सी फीट नीचे नाले में जा गिरा। मौके से गुजर रहे कुछ अन्य वाहन चालकों ने हादसे की सूचना झज्जर कोटली पुलिस को दीए जिसके बाद झज्जर कोटली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

इसके बाद पुलिस ने तुरन्त बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने ट्रक में फंसे चारों लोगों को बाहर निकाल कर जीएमसी अस्पताल पहुंचायाए जहां पर डाक्टरों ने चारों को मृत लाया घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शवों को जीएमसी के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया हैए जहां उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

पुलिस को आशंका है कि मारे गए दो लोग व्यापारी हो सकते हैंए जो कश्मीर से सेब लेकर जा रहे हों। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.