जम्मू: जम्मू कश्मीर बोर्ड आॅफ स्कूल एजूकेशन ने दसवीं की कक्षा का रिजल्ट आउट कर दिया है। ओवरआॅल रिजल्ट 79.89 प्रतिशत रहा।
मजेदार बात यह है कि बारहवीं कक्षा की तरह ही दसवीं के रिजल्ट में भी लड़कियों ने मैदान मार लिया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 81.68 रहा है जबकि लड़कों का कुल पास प्रतिशत 78.23 रहा।
JKBOSE के अधिकारी ने बताया कि कुल 148701 छात्र परिक्षा में बैठे थे जिनमें से 118791 छात्रों ने परिक्षा पास की है। इनमें 77422 लड़के और 71279 लड़कियां शामिल थीं।
जेकेबोस के चेयरमैन डा परिक्षित सिंह मन्हास ने कहा कि परिक्षा पूरे पारदर्शित तरीके से आयोजित की गई थी। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी।