हिंदुओं व सिखों को इलाका खाली करने की मिल रही धमकियां
, राजनितिक दलों ने आगे आकर की कृत्य की आलोचना
जम्मू । शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख मनीश साहनी ने जम्मू संभाग के सीमावर्ती पुंछ जिले के एक गांव में हिंदू और सिख परिवारों को इलाका खाली करने की धमकियों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आतंकवादी संगठनों को ऐसी नापाक हरकतों एवं गीदड़ भभकियों से बाज आने की चेतावनी देते हुए सरकार से आतंकवाद ग्रस्त सीमावर्ती क्षेत्रो के हिन्दू और सिख परिवारों को दी जा रही धमकियों का मुंहतोड़ जवाब देने व आत्मरक्षा के लिए नागरिकों को हथियार व हथियारों के लाइसेंस देने की मांग की है।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय जम्मू में पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि पाकिस्तान सीमा से सटा पुंछ जिले का देगवार सेक्टर में हिंदुओं व सिखों को इलाका खाली करने अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने जैसी गीदड़ भभकियां लिखे पोस्टर मिले हैं। साहनी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हिन्दू व सिख इन गीदड़ भभकियों से कतई भयभीत होने वाले नहीं हैं। उन्होंने सरकार से इन गीदड़ भभकियों का मुंह तोड जवाब देने तथा अपनी आत्मरक्षा के लिए सीमावर्ती इलाकों के हिन्दू व सिखों को हथियार व लाइसेंस देने की मांग की है।
इसके साथ ही जम्मू.कश्मीर पुलिस और सेना से धमकी देने वाले देश.विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर महासचिव विकास बख्शीए उपाध्यक्ष संजीव कोहली उपस्थित थे।