स्विफ्ट कार से 34 किलो भुक्की बरामद
उधमपुर । उधमपुर पुलिस ने जखैनी चौक पर एक स्विफ्ट कार की जांच के दौरान उसमें छुपाकर रखी गई करीब 34 किलो भुक्की बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी अनुसार उधमपुर पुलिस की टीम जिसका नेतृत्व उधमपुर एसएचओ रघुवीर चैधरी कर रहे थे ने एक गुप्त सूचना पर जखैनी चौक पर नाका लगाया हुआ था तथा गाडिय़ों की जांच की जा रही थी कि श्रीनगर से पंजाब की जा रही एक स्विफ्ट कार नंबर पीबी10सीएफ.8282 जैसे ही नाके के पास पहुंची तो पुलिस ने उसे जांच हेतु रोक लिया। पुलिस जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें पीछे की ओर स्थित लाईटों के स्थान पर छोटे.छोटे पैकेट बनाकर छुपाई गई भुक्की को बरामद किया। पुलिस ने जब इसका वजन किया तो यह करीब 34 किलो बताई जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में कार को जब्त करते एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए तस्कर की पहचान आबिद अहमद शेख निवासी अनंतनाग के रूप में बताई गई है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पूरी की। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।