सेना के एक ट्रक पर पेड़ गिरने से दो जवान घायल
ट्रक बनिहाल इलाके के नाचिलाना से गुजर रहा था
रामबन । रामबन जिले के बनिहाल इलाके में गुरुवार को सेना के एक ट्रक पर पेड़ गिरने से दो जवान घायल हो गए जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सेना का ट्रक बनिहाल इलाके के नाचिलाना से गुजर रहा था।
एक अधिकारी ने बताया कि गुरूवार सुबह जम्मू.श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाचिलाना के पास सेना का एक चलता हुआ ट्रक पेड़ गिरने के नीचे आ गया। उन्होंने बताया कि घटना में चालक समेत दो जवान घायल हो गए है। उन्हें इलाज के लिए पास के सैन्य शिविर के एक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर उनका उपचार जारी है।