सांबा से श्रीनगर जा रही बस नहर में पलटी, ईंट भट्ठे पर काम करने वाले 20 लोग घायल
75 मजदूर बस में सवार
सांबा (अभिषेक बडयाल) : सांबा के छन्न समोत्रा गांव से करीब 75 मजदूर बस में सवार होकर श्रीनगर की ओर रवाना हुए थे। यह बस चलने के थोड़ी देर बाद ही एक संपर्क नहर में पलट गई। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई।
सांबा जिले के घगवाल थाना के अंतर्गत आने वाले गांव छन्न समोत्रा में सोमवार देर रात को एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों से भरी बस पलट गई। इस दुर्घटना में 20 श्रमिक घायल हो गए। इनमें से चार गर्भवतियों को सांबा जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। बाकी का उपचार घगवाल अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 11 बजे की है। छन्न समोत्रा गांव से करीब 75 मजदूर बस ;जेके02बीबी.8517द्ध में सवार होकर श्रीनगर की ओर रवाना हुए थे। यह बस चलने के थोड़ी देर बाद ही एक संपर्क नहर में पलट गई। बस मजदूरों से भरी हुई थीए इसलिए बस के नहर में गिरते ही
चीख पुकार मच गई। इसमें महिलाएं और बच्चे भी थे। चीखें सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। साथ ही घायलों को अस्पताल भी पहुंचाया जाने लगा। बाहर निकालकर देखा तो 20 श्रमिकों को चोटें आई थीं।
उन्हें घगवाल के ट्रॉमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से चार गर्भवती महिलाओं को जिला अस्पताल सांबा रेफर किया गया।