श्रीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है उमर अब्दुल्ला

सीट अब्दुल्ला परिवार का गढ़ है

0

श्रीनगर । नेशनल कांफ्रैंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला श्रीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है ऐसे संकेत पार्टी सूत्रों द्वारा दिए जा रहे है। हालांकि नेकां की तरफ से अभी तक अधिककारिक रूप से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है अलबत्ता इसे लेकर कल ऐलान होने की संभावा जताई जा रही है। आपकों बता दें कि अपनी पार्टी ने इस सीट पर मोहम्मद अशरफ मीर और पीडीपी ने अपने प्रत्याशी वहीद.उर.रहमान पर्रा को यहां से चुनाव मैदान में पहले ही उतार दिया है।

 

आपकों बता दें कि श्रीनगर लोकसभा सीट वीवीआईपी सीट है। यह सीट अब्दुल्ला परिवार का गढ़ है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला यहां से जीतकर संसद पहुंच चुके हैं। 2009 व 2019 के चुनाव में तो फारूक अब्दुल्ला ने ही जीत दर्ज की थी। 2017 के उपचुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की थी। हालांकि उमर अब्दुल्ला भी इस सीट से तीन बार 1998 में 1999 व 2004 में जीत हासिल कर चुके है। हालांकि अब परिसीमन के बाद इस सीट पर वोटों को समीकरण पहले से काफी अलग दिखाई दे रहा है।

 

जबकि अन्य चुनावों की बात करें तो 1967 में नेकां के बीजी मोहम्मदए 1971 निर्दलीय शमीम अहमदए 1977 में नेकां की अकबर बेगमए 1980 में नेकां के फारूक अब्दुल्लाए 1984 में नेकां के अब्दुल राशिदए 1989 में नेकां के मोहम्मद शफी बट्टए 1996 में कांग्रेस के गुलाम मीर व 2014 में पीडीपी के तारिख अहमद ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। यानि नेकां का इस सीट पर सबसे अधिक दबदबा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.