श्रीनगर । श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जोजिला दर्रे पर एक एसयूवी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार पर्यटकों की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जोजिला दर्रे के पास यादव मोड़ पर एक एसयूवी अचानक सड़क से फिसल कर खाई में गिर गई। इस वाहन में सात पर्यटक सवार थे।
उन्होंने बताया कि तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और हादसे में चार पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।