शोपियां । शोपियां के कैथोहलान इलाके में गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकवादी को मार गिराया है।
कश्मीर पुलिस के अनुसारए प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ से जुड़े एक आतंकवादी को मार गिराया गया। उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की तलाश में अभियान फिलहाल जारी है।