राजौरी में टैम्पो 300 फीट गहरी खाई में गिरा, तीन की मौत, 16 घायल

0

 राजौरी । राजौरी जिले में एक टैम्पो के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गईए जबकि करीब 16 लोग घायल हो गए हैं। यह टैम्पो कोटरंका से राजौरी के लिए जा रहा था।

 

पुलिस के अनुसार सोमवार को राजौरी-बुद्धल सड़क पर एक टैम्पो (जेके02एबी-5535) अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर चला गया और सड़क से फिसलकर 300 फीट से भी ज्यादा गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस हादसे में हुब्ब कंडी के चंदिया के बेटे अब्दुल रशीदए तुल्ली के कासम दीन के बेटे मोहम्मद हनीफ और दराल बुद्धल के गुलाम दीन के बेटे मोहम्मद आजम की मौके पर मौत हो गई।

टैम्पो में सवार करीब 16 लोग घायल हो गए हैंए जिन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों की पहचान जगदेव सिंहए उनकी पत्नी किरना देवीए उनके बेटे जजंत सिंह सभी निवासी बुद्धलए नसीमा अख्तरए सैका कोसर ;4 वर्षद्धए शौकत अलीए मोहम्मद कफीलए इम्तियाज अहमदए महसूमा बेगमए मोहम्मद अल्ताफए धार सकरी के मोहम्मद युंसीए विनोद कुमारए हमीदा बेगमए अब्दुल अजीजए इम्तियाज अहमद और हुब्बी के सईदा कोसर के रूप में हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.