राजौरी । राजौरी जिले में सोमवार रात आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। इस वारदात को अंजाम देकर आतंकी मौके से फरार हो गए। घायल व्यक्ति को तुरंत पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गयाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने व्यक्ति को नजदीक से गोली मारी थी। मृतक की पहचान मोहम्मद रजिक पुत्र मोहम्मद अकबर निवासी कुंडा टोपे शाहधारा शरीफ जिला राजौरी के रूप में हुई।