यह हैं कठुआ आतंकी हमले के आतंकवादी
जनकारी देने वाले को मिलेगा लाखों का इनाम
जम्मू । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ हमले में शामिल चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। साथ ही प्रत्येक आतंकवादी पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। चारों को आखिरी बार कठुआ जिले के मल्हार, बानी और सियोजधार के ढोकों में देखा गया था।
यह जानकारी कठुआ पुलिस चौकी ने एक्स पर साझा की है। इसमें कहा गया है कि ठोस सूचना देने वाला व्यक्ति इस इनाम का हकदार होगा। आतंकवादियों की विश्वसनीय सूचना देने वाले को भी उचित इनाम दिया जाएगा।