महाराजा हरि सिंह की 128वीं जयंती पर याद कर उन्हें अर्पित की श्रद्धांजलि
जम्मू । जम्मू के आरएस पुरा में भी शनिवार को श्री अमर क्षत्रिय राजपूत सभा आरएस पुरा की तरफ से जम्मू.कश्मीर के अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह को उनकी 128वीं जयंती पर याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सभा के प्रधान सूबेदार मेजर विशंभर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में ठाकुर कृष्ण सिंहए वरिष्ठ उप प्रधान रघुनाथ सिंहए सागर सिंहए सुखदेव सिंहए अनिरुद्ध सिंहए बरयाम सिंहए कुलदीप सिंहए सुदेश कुमारए श्याम सिंह सहित सभा के अन्य लोगों ने महाराजा हरि सिंह के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर प्रधान पूर्व सूबेदार मेजर विशंभर सिंह ने कहा कि महाराजा हरि सिंह का जन्म 23 सितंबर 1895 को हुआ था और महाराजा हरि सिंह की राजा के तौर पर ताजपोशी 23 सितंबर 1925 को हुई और उन्होंने महाराजा होते हुए उन्होंने प्रदेश के आम लोगों को न्याय देने हेतु जनहित में कई कानून बनाए। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी कई स्कूल एवं कॉलेज शुरू करवाए। उन दिनों जो समाज में गलत धारणाएं थी जिन्हें समाप्त करने के लिए कदम उठाए। बंधुआ मजदूरी जैसी प्रथाओं पर रोक लगा दी। बेहतर जीवन के सुधार हेतु उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम कदम उठाते हुए जम्मू.कश्मीर में हॉस्पिटल बनाए। वही वक्ताओं ने देश व प्रदेश के लोगों को उनके बताए कदम पर चलने का संदेश भी दिया। इससे पहले क्षेत्र में उनकी याद में एक रैली भी निकाली गई।