भारी बारिश के चलते एनएच.44 पर बने तरनाह पुल पर आई दरारें, पुल का हिस्सा धंसा
राष्ट्रीय मार्ग की दोनों तरफ से आवाजाही बंद
कठुआ । एक तरफ उत्तरी भारत में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में सभी नदियां उफान पर हैं। दूसरी और जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित तरनाह नदी में बाढ़ आने से दयालाचक चढ़वाल के मध्य तरनाह पुल के पिलर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसकी वजह से राष्ट्रीय मार्ग की दोनों तरफ से आवाजाही बंद कर लिंक रोड की तरफ डायवर्ट कर दी गई है।
बीते दो दिन से पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश की वजह से जिला कठुआ के अधीन पड़ते राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित चड़वाल-दयालाचक के बीच तरनाह नाले पर बने पुल के कुछ पिलर क्षतिग्रस्त हो गए है। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर विस्तारीकरण कार्य जारी है। तरनाह नाले पर बने पुराने पुल को तोड़ दिया गया है जिसके बाद दोनों तरफ की आवाजाही एक ही पुल के ऊपर कर दी गई थी। वही मंगलवार से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से तरनाह नाले में आई बाढ़ की वजह से पुल के पिलर क्षतिग्रस्त हो गया और पुल का कुछ हिस्सा धंस गया। जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों तरफ की आवाजाही बंध कर दी।
अमरनाथ यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने चड़वाल से बॉर्डर की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों को डायवर्ट कर दिया। जम्मू से आने वाले वाहनों को भी बाॅर्डर मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। फिलहाल अभी तक कोई भी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन तरनाह नाले की दोनों तरफ कृषि भूमि में कटाव होने से पेड़ पौधे नष्ट हुए हैं।