बिजली की समस्या बनी जी का जंझाल, रिश्तेदारों के घर बच्चे भेजने लगे ग्रामीण

गांव वासियों का शिष्टमंडल डीसी कठुआ से मिला

0

 

कठुआ । जिला कठुआ के अधीन पड़ते गांव मंडाला में पिछले कई वर्षों से बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं। इस संबंध में मंगलवार को स्थानीय लोगों का एक शिष्टमंडल जिला उपायुक्त कठुआ से मिलने जिला सचिवालय पहुंचा।

 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए गांव वासियों ने बताया कि देश तो आजाद हो चुका है लेकिन मंडाला गांव आज भी गुलाम है। पहले तो इस गांव के लिए सड़क नहीं थी जोकि कई वर्षों के बाद बन गई। लेकिन अब बिजली की समस्या के चलते गांव वासियों ने अपने बच्चों को अपने रिश्तेदारों के घर भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि पिछले दो.तीन महीनों से बिजली की समस्या के चलते पेयजल की आपूर्ति भी सही ढंग से नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि 70 के दशक से उनके गांव में मात्र 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है जोकि आए दिन खराब होता रहता है और आज हालात ये हैं कि उस खराब ट्रांसफार्मर को सिंगल फेस पर ही चलाया जा रहा है। जिसकी वजह से बिजली की रोशनी मोमबत्ती की रोशनी से भी कम है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार डीडीसीए बीडीसी,  सरपंचों से बात कर चुके हैं लेकिन कोई हल नहीं निकला। जब बिजली विभाग से बात की तो उनका एक बहाना है कि क्षेत्र में लोड ज्यादा है। लोगों ने कहा कि अगर लोड ज्यादा है तो अधिक क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाया जाए। शिष्टमंडल में आई एक महिला का कहना था कि 20 साल पहले उसकी शादी इस गांव में हुई थी और आज तक बिजली की समस्या से जूझ रही है। पर्याप्त बिजली न होने की वजह से पेयजल की समस्या रहती है। गांववासियों ने मांग की है कि 100 केबी वाले ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करवाया जाए और उसके अलावा एक नया ट्रांसफार्मर भी लगाया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को बिजली समस्या से निजात मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.