कठुआ (हि.स.)। श्री अमरनाथ जी यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंडलायुक्त रमेश कुमार ने वीरवार को लखनपुर का दौरा किया। यात्रियों के स्वागत के लिए जारी तैयारियों का जायजा लेने के साथ साथ उन्होंने अधिकारियों से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी भी हासिल की। उनके साथ जिला विकास उपायुक्त राकेश मिन्हास, एसएसपी शिवदीप सिंह जम्वाल, डीसी स्टैट टैक्स रंजीत सिंह सहित अन्य भी मौजूद रहे।
मंडलायुक्त ने टोल प्लाजा यार्ड में यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे विभिन्न व्यवस्थाओं संबंधी काउंटरों का भी जायजा लिया। यात्रियों के लिए शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है जिसका भी जायजा लिया गया। मंडलायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों के लिए तमाम तैयारियां यहां की जा रही हैं। यात्रियों के लिए आपात स्थिति में ठहराने की व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।
वहीं जिला पुलिस प्रमुख शिवदीप सिंह जम्वाल ने बताया कि जिला में सुरक्षा को चाक चौबंद किया गया है। हाइवे पर विशेष तौर पर सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं। चूंकि भारत पाक सीमा भी हाइवे के निचले क्षेत्र की ओर है ऐसे में वहां भी सुरक्षाबलों की तैनाती को पुख्ता किया गया है। यात्रियों को पूरी सुरक्षा के साथ आगे भेजा जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि अगर किसी तरह की सूचना या फिर जानकारी हो वो पुलिस तक पहुंचाई जाए। इस मौके पर एडीसी दीपिका राणा, डीएसपी सुभाष चंद्र, थाना प्रभारी विजय कोतवाल के अलावा अन्य विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि आगामी एक जुलाई से श्री अमरनाथ यात्रा का आगाज हो रहा है। लखनपुर एक तरह से जम्मू कश्मीर में यात्रा का पहला पड़ाव है। यहां यात्रियों के पंजीकरण की जांच, मैडिकल सहित टैग आदि की व्यवस्था यात्रियों को दी जाएंगी। इसी की तैयारियां यहां जोरों पर चल रही हैं।