बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम, हंदवाड़ा के जंगली क्षेत्र से दो आईईडी बरामद
बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट
कुपवाड़ा । कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के वोधपुरा क्षेत्र अंतर्गत पड़ते जंगली इलाके से सुरक्षा बलों ने दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद की हैं। बरामद आईईडी को बाद में बम निरोधक दस्ते द्वारा एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट कर दिया गया है। समय पर सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है।
सोमवार सुबह विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर हंदवाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 701 के पास वोधपुरा के जंगली क्षेत्र में सेना ने हंदवाड़ा पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान में आईईडी की सकारात्मक पहचान विस्फोटक डिटेक्टरों से लैस भारतीय सेना की उच्च प्रशिक्षित विस्फोटक पहचान टीम और सेना के कुत्ते द्वारा की गई मदद से दो आईईडी ढूंढ निकाली गई। जंगल क्षेत्र में छिपाई गई दोनों आईईडी लगभग 5 और 7 किलो की अत्याधुनिक आईईडी थी।
इसके बाद बम निरोधक टीम ने आईईडी को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नियंत्रित विस्फोट कर नष्ट कर दिया। भारतीय सेना और हंदवाड़ा पुलिस के जवानों द्वारा वोधपुरा के जंगली क्षेत्र में किसी और आईईडी या आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते गहन तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया है।