जम्मू: जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर सवारियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की सूचना है। दुर्घटना में 40 के करीब यात्री घायल हुये हैं।
बताया जा रहा है कि बस जम्मू-पुंछ मार्ग पर कालीधर मन्दिर के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। पुलिस व स्थानीय लोगों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया और घायलों को शीघ्र जम्मू के मेडिकल कालेजइ भर्ती करवाया। हादसा इतना भयानक था कि पांच यात्री मौके पर ही मृत पाये गये। घायलों का ईलाज जारी है।
Next Post