बच्चों ने पौधे लगाकर मनाई गांधी जयंती
नमी डोगरी संस्था के कवियों द्वारा कविताएं प्रस्तुत की गईं
जम्मू: गांधी जयंती और श्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के मौके पर सरकारी बाॅयज पहाड़ी होस्टल जम्मू में एक पौधारोपण और स्वच्छता अभियान चलाया गया।
यह कार्यक्रम समिक्षा एनजीओ, नमी डोगरी संस्था ने मिलकर आयोजित किया। इस मौके पर बच्चों ने पौधे लगाए और प्रकृति के संरक्षण का सन्देश दिया। कार्यक्रम को और अधिक मनोरंजक बनाने के लिए होस्टल के बच्चों ने गांधी जी के नमक आन्दोलन पर एक स्किट भी प्रस्तुत की। इस मौके पर नमी डोगरी संस्था के कवियों द्वारा कविताएं प्रस्तुत की गईं।
पौधारोपण अभियान के तहत नीम, चंपा, कचनार, कदंब, सोहाजना, नींबू, अमरूद आदि के पेड़ लगाए गए। बच्चों ने भविष्य में भी इस तरह के अभियान को कायम रखने की शपथ ली।
यह कार्यक्रम पहाड़ी सलाहकार बोर्ड की सचिव सपना कोतवाल के दिशा निर्देश में आयोजित किया गया। इस दौरान नमी डोगरी संस्था के महासचिव यशपाल यश, अनादिका भोला, मदन मगोत्रा, सुशील कुमार भोला, आशोक गुप्ता, आत्मलंबन चेरिटेबल टरस्ट से रघुबिन्द्र सिंह ने भाग लिया।
पत्रकारों से बात करते हुये समिक्षा एनजीओ के प्रधान और पूर्व डीसी अजय खजूरिया ने कहा कि भू संसाधनों के अधिक प्रयोग से प्रकृति को नुकसान हो रहा है और ऐसे में एक प्रयास है कि कम से हर व्यक्ति एक पेड़ लगाकर प्रकृति को बचाने का काम करे।