पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो चोरों से बरामद किए 8 मोटर साइकिल
गिरफ्तारियां भी जल्द हो सकती हैं
जम्मू ।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले को सुलझाते हुए आज दो चोरों को गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी के 8 मोटर साइकिल बरामद किए है। मीरा साहिब पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस की टीम ने चोरी के मामले को सुलझाने में सफलता पाई है। जो आरोपी गिरफ्तार किए गए उन आरोपियों की पहचान फारूक अली पुत्र नजीर हुसैन निवासी उपजिला आरएसपुरा के सिंबल कैंप की वार्ड नंबर 4 तथा मनजीत सिंह उर्फ छोटू पुत्र जगदीश सिंह निवासी राजबाग कठुआ के रूप में हुई है।
शुक्रवार को मीरा साहिब पुलिस थाना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एसण्पी हेड क्वार्टर रमनीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरा साहिब पुलिस थाना में गत दिवस दो लोगों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया था जिसके बाद मीरा साहिब पुलिस थाना की टीम ने विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में मामले की जांच आगे बढाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अलावा अन्य तकनीकी मदद से आरोपी फारूक अली को हिरासत में लिया और जब उससे गहन पूछताछ की गई तो उसने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात की बात उगल दी। उसने यह भी बताया कि इस वारदात में उसके साथ एक आरोपी और भी शामिल है जो उसे चोरी की मोटरसाइकिल उससे खरीदता था।
पुलिस के अनुसार अभी मामलों की भी जांच जारी है। आने वाले दिनों में कुछ अन्य गिरफ्तारियां भी जल्द हो सकती हैं। एसपी हेडक्वार्टर के अनुसार आरोपी सोशल साइट इंस्टाग्राम पर भी चोरी के मोटरसाइकिल के साथ अपनी फोटो डालता था जिसके चलते पुलिस को जांच में मदद मिली और पूछताछ के दौरान उसने चोरी की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि आरोपी अलग-अलग जगह से मोटरसाइकिल चोरी करता था। पुलिस ने इस मामले में दो बुलेट मोटरसाइकिल, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं।