पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकामए दो घुसपैठिए ढेर

पूरे इलाके में चलाया जा रहा तलाशी अभियान

0

पुंछ । जम्मू संभाग के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के साथ सटे इलाका चक्का दा बाग में सुरक्षा बलों ने रविवार देर रात घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो घुसपैठियों को मार गिराया है। इसके बाद सुरक्षाबल के जवान पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चला रहे हैं।

सेना की हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोमवार को एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि पुंछ सेक्टर में ऑपरेशन बहादुर के तहत रविवार देर रात भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान दो घुसपैठियों का सफाया कर दिया गया है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.