पुंछ । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर दिया। आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों ने तीन ग्रेनेड बरामद किए हैं।
एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि काला झूला वन क्षेत्र में सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों को एक आतंकी ठिकाना मिला। उसे सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया। इस आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों को तीन ग्रेनेड और अन्य सामग्री बरामद हुई है। तलाशी अभियान जारी है।