नेपाल में भूकंप से 20 घर पूरी तरह ध्वस्त, 75 घरों को आंशिक नुकसान
काठमांडू । नेपाल में रविवार सुबह से लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से 20 घर पूरी तरह से टूट गए हैं, जबकि 75 से अधिक घरों को आंशिक नुकसान पहुंचने की जानकारी मिली है।
भूकंप के केंद्र बिंदु रहे धादिंग जिला प्रशासन के हवाले से गृह मंत्रालय ने बताया कि सुबह से चार बार आए भूकंप के झटकों से जिले के ज्वालामुखी गांवपालिका में 20 कच्चे घर पूरी तरह से टूट गए हैं। वार्ड नंबर 5 के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद काप्री ने बताया कि उनके वार्ड में 75 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है।
धादिंग पुलिस के प्रवक्ता सन्तुलाल जयसवाल ने बताया कि भूकंप से नुकसान का पूर्ण विवरण अभी भी नहीं मिल पाया है। दूरदराज और दुर्गम क्षेत्र से नुकसान का विवरण संकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भूकम्प के कारण कच्चे घरों को ही नुकसान हुआ है।