धान बुआई का रकबा बढ़ा

411 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई

0

 

नई दिल्ली । धान बुआई के रकबे में इस साल बढ़त दर्ज की गई है। अभी तक 411 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई की जा चुकी है जबकि दलहन की फसलों के रकबे में कमी देखी गई है।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को खरीफ फसलों के तहत क्षेत्र कवरेज की प्रगति रिपोर्ट जारी कर कहा कि श्रीअन्नध्मोटे अनाज बुआई का रकबा भी बढ़ा है। अभी तक 186 लाख हेक्टेयर में श्रीअन्न की बुआई की जा चुकी है। पिछले वर्ष इस समय तक 183.73 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुआई हो पाई थी। गन्ने की 59.91 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खेती हुई है। पिछले वर्ष इस अवधि में 55.66 लाख हेक्टेयर में गन्ने की खेती हो पाई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.