डोडा के बाद अब राजौरी में दर्दनाक सड़क हदसा, दो लोगों की मौत और 6 घायल
जम्मू: राजौरी में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना थन्नामंडी क्षेत्र में हुई है और इसमें 6 लोग घायल हो गये हैं।
जानकारी के अनुसार सवारियों को लेकर जा रही सूमो जेके11-3494 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचावकार्य चलाकर मौके से घायलों को निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।
इससे पहले बुधवार दोपहर डोडा में एक सवारी बस दो सौ फुट गहरी खाई में जा गिरी थी। हादसे में 39 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी और 16 अन्य घायल हो गये थे।