जम्मू से अमरनाथ यात्रा पर निकले 3,472 श्रद्धालुओं को रोका गया चंद्रकोट में

मेहर और दलवास इलाकों में बारिश के कारण भूस्खलन

0

 रामबन । रामबन में भूस्खलन के कारण बंद जम्मू.श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा पर निकले 3,472 श्रद्धालुओं को चंद्रकोट में रोक दिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार 3,472 श्रद्धालुओं का 20वां जत्था 132 वाहनों में सवार होकर जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के लिए शनिवार सुबह रवाना हुआ। इसमें से 2,515 श्रद्धालु अनंतनाग जिले के पहलगाम लिएए जबकि 957 श्रद्धालु गांदरबल जिले के बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुए। दोनों जत्थों को रामबन में भूस्खलन के कारण राजमार्ग बंद होने के चलते उन्हें चंद्रकोट में ही रोक दिया गया है।

रामबन में शनिवार सुबह मेहर और दलवास इलाकों में बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिसके चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। मार्ग को खोलने का कार्य फिलहाल जारी है। इसी बीच 1 जुलाई को शुरू होने के बाद से शुक्रवार शाम तक तीन लाख से अधिक तीर्थयात्री 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बाबा बर्फानी के मंदिर की तीर्थयात्रा कर चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.