जम्मू-कश्मीर में मैदानी इलाकों में बारिश

गुलमर्ग समेत ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी

0

जम्मू  । जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को मैदानी इलाकों में बारिश हुई जबकि गुलमर्ग समेत ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है।

 

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में पिछले 24 घंटों में सुबह तक 9.7 एमएम बारिश हुई। काजीगुंड में 3.4 एमएम, पहलगाम में 16.0 एमएम, कुपवाड़ा में 9.2 एमएम, कोकेरनाग में 2.9 एमएम, जम्मू में 0.1 एमएम, बनिहाल में 9.0 एमएम, बटोटे में 10 एमएम,  कटरा में 3.4 एमएम, और कठुआ में 2.6 एमएम बारिश हुई जबकि गुलमर्ग में 1.5 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.