पुंछ: जमीनों को लेकर इंसान का लालच इतना बढ़ता जा रहा है कि वो इंसानी जिन्दगी को भी तुच्छ समझने लगा है। राजौरी के थन्ना मंडी से एक मामला सामने आया है। भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस संदर्भ में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार थन्नामंडी के सौरा पुल निवासी शफीक मोहम्मद की बीवी ने आरोप लगाया है कि उसके पति को कुछ गांववालों ने जमीन विवाद में मार दिया है और उसने पुलिस में इसकी लिखित शिकायत की है।
मामले में एक्शन लेते हुये पुलिस ने एफआईआर संख्या 82/2023 के तहत पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
थन्नामंडी के एसएचओ ने इस बात की पुष्टि की है और उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।