गौरन बाबा श्राइन कमेटी द्वारा वार्षिक दंगल का आयोजन

देश के अलग अलग इलाको से आए पहलवानो ने दिखाए दाव

0

सांबा ( अभिषेक बडयाल) : 
सांबा के दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्र गोरन में वार्षिक आठवां महाकेसरी दंगल धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। दंगल में डीसी सांबा अभिषेक शर्मा ने मुख्य अतिथि और एसपी सांबा बेनाम तोष ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की। गोरन का दंगल इस बार बाबा डंगा धार के ऊपर यहां पर बाबा शिवो जी को स्वर्गवास प्राप्त हुआ था वहां पर आयोजित किया गया। पहाड़ियों को काटकर बनाई गई दंगल की जगह देखने लायक थी और हजारों की संख्या में लोगों ने इस दंगल में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि डीसी सांबा अभिषेक शर्मा और एसपी सांबा बनाम तोष ने इस दंगल की और इसे आयोजित करने वाले देसराज शर्मा जी और उनकी कमेटी की भरपूर प्रशंसा की और दंगल को आयोजित करने वालों में दंगल कमेटी और उनके साथ काम करने वाले अन्य लोगों का शुक्रिया भी अदा किया कि उन्होंने इतनी खूबसूरत दंगल में उनको बुलाया। दंगल में इस बार इनामी राशि के रूप में बलटोहीए सगले और बड़े बर्तन रखे गए थे। इसके साथ बच्चों का हौसला बढ़ाने और बलिष्ठ शरीर बनाने के लिए छोटी किश्तियों में शुद्ध देसी घी भी इनाम के तौर पर रखा गया था।

 

 

दंगल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ड्रग्स से दूर रखना और एक बलिष्ठ शरीर प्राप्त करना था ताकि वह एक अच्छे शहरी बनकर देश के लिए कोई पदक ला सकें। एसएससी सांबा ने इस मौके पर लोगों से अपील की की वह अपने आप को ड्रग्स से बचाए। उन्होंने कहा कि वह खुद दंगल के बहुत शौकीन है और खुद के दंगल आयोजित करवा चुके हैं। उन्होंने पुलिस के लड़ने वाले पहलवान सुनीता मीन की भी प्रशंसा की। उन्होंने लोगों को कहा कि ड्रग्स से अपने आप को बचाने के लिए यह दंगल एक बहुत अच्छा किरदार निभाते हैं। दंगल कमेटी की अपील पर कि उनको एक जिम यहां पर दिया जाए उन्होंने कहा कि अगली बार जब वह गौरव के दंगल में आएंगे तो निश्चित तौर पर कुछ लेकर ही आएंगे खाली हाथ नहीं आएंगे। एसएसपी सांबा ने काफी समय देते हुए लगातार 8रू00 बजे तक दंगल देखा और दंगल के पहलवानों की हौसला अफजाई भी की।

 

 

इस मौके पर उन्होंने समाज सेवक और यूथ फॉर सोसाइटी के चेयरमैन राहुल सांब्याल जो की दंगल कमेटी के साथ 8 वर्षों से जुड़े हुए हैं और अध्यक्ष भी है उनका खास तौर पर पगड़ी पहनकर सम्मानित किया। उन्होंने उनके द्वारा समाज सेवा के किए गए कार्यों और ड्रग्स के खिलाफ उनकी लड़ाई के लिए उनकी प्रशंसा की। बाबा डंगा धार में आयोजित हुए इस दंगल में बीडीसी अध्यक्ष रमेश सिंह बीडीसी हीरानगर अध्यक्ष शर्मा जी बीडीसी अध्यक्ष घगवाल टगोत्रा जी सरपंच लवलू संब्यालए सरपंच सरदार सिंहए तहसीलदार मोहित गुप्ता और हजारों की की संख्या में लोगों ने भाग लिया। दर्शकों की सुविधा हेतु पानी वगैरह का इंतजाम भी किया गया था दंगल के ऊपर वाले हिस्से में एक बड़ी स्क्रीन लगाकर जो लोग नीचे नहीं पहुंच सकते उनके लिए वहीं से देखने की सुविधा बनाई गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.