कठुआ । महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा कठुआ मुख्यालय पर केंद्र सरकार विरोधी विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर स्लोगन उजागर करते हुए केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों की आलोचना की। कांग्रेस की युवा इकाई के निखिल शर्मा की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
विरोध प्रदर्शन में शामिल नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर लगातार आवाज बुलंद करती आई है। उन्होंने कहा कि आज फल सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन सरकार दामों पर काबू पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। युवाओं को रोजगार देने में भी सरकार नाकाम साबित हो रही है लेकिन लगातार लगातार बढ़ती जा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल में तीस किलो के करीब राशन परिवार को दिया जाता था जोकि अब चार किलो रह गया है। महंगाई से सरकार को लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग की थाली से इन दिनों सब्जियां गायब हाे गई हैं। महंगाई पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर आवाज बुलंद करें।