कुलगाम मुठभेड़ में तीन जवान घायल, सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे दो से तीन आतंकी
मुठभेड़ जारी है
कुलगाम । कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गए है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के घेरे में दो से तीन आतंकी फंसे हुए हैंए जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है।
कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में पुलिस को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद सेनाए कुलगाम पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दीए जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें मुठभेड़ स्थल से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों के घेरे में दो से तीन आतंकी फंसे हुए हैं, जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।