कुपवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत और 10 घायल
उन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती किया गया है
श्रीनगर: कुपवाड़ा में मंगलवार शाम को एक सड़क हादसे में खर लोगों की मौत हो गई। हादसा करनाह के नवागबरा क्षेत्र में हुआ है। दुर्घटना में 10 लोग घायल हुये हैं।
जानकारी के अनुसार एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा और उसमें सवार यात्रियों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में 10 अन्य यात्री घायल हो गये। उन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।