कुठआ के सेडा सोहल में आतंकवादी हमला

एक आतंकी ढेर, एक नागरिक भी घायल

0

 जम्मू । कठुआ के ग्राम सेडा सोहल इलाके में मंगलवार को चल रही मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।

 

अधिकारियों ने बताया कि पहले गांव में कुछ गोलियों की आवाज सुनी गई थी। इसके तुरंत बादए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

तलाशी के दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआए जिससे गोलीबारी शुरू हो गई। अब तक एक आतंकवादी मारा गया हैण्

रिपोर्ट्स के मुताबिकए एक नागरिक के भी घायल होने की आशंका हैण्

खबर लिखे जाने तक कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी थी।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही रियासी में आतंकवादियों ने एक यात्री बस को निशाना बनाया था। आतंकी हमले में दो साल के बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी। आतंकियों ने बस चालक को गोली मारी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.