किसान संवाद कार्यक्रम में प्रमुख सचिव कृषि उत्पादन विभाग ने किसानों के साथ की चर्चा
आरएस पुरा । बागबानी विभाग जम्मू की तरफ से मेगा फ्रूट प्लांट नर्सरी चकरोई आरएस पुरा में गुरूवार को मेगा किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू संभाग के अलग-अलग जिलों से आए हुए किसानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान जम्मू कश्मीर के प्रमुख सचिव कृषि उत्पादन विभाग शैलेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इसके अलावा जिला विकास परिषद सदस्य तरनजीत सिंह टोनी के साथ-साथ बागवानी विभाग के निदेशक राम सेवक तथा कृषि से जुड़े हुए अन्य विभागों के अधिकारी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर कृषि उत्पादन विभाग के प्रमुख सचिव शैलेंद्र कुमार ने मेगा फ्रूट प्लांट नर्सरी में प्रयोगशाला के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों को भी शुरू करवाया।
उसके उपरांत उन्होंने अलग.अलग जिलों से आए हुए किसानों से सीधे तौर पर संवाद किया। जिला सांबा से आए हुए किसानों ने कहा कि उनकी फसल को नुकसान न पहुंचे इसके लिए सरकार की तरफ से खेतों के चारों तरफ सुरक्षा प्रबंध किए जाने के लिए विशेष सब्सिडी दी जानी चाहिए। इसके अलावा जिला ऊधमपुर से आए हुए किसानों ने कहा कि उनके क्षेत्र में बंदरों द्वारा उनकी फसल को लगातार बर्बाद किया जाता है। ऐसे में सरकार को इस दिशा में कोई विशेष प्रबंध करने की जरूरत है ताकि किसान फसल को बचा सकें।
इसके साथ ही अन्य जिलों से आए हुए बागवानी क्षेत्र से जुड़े हुए किसानों ने अपने.अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुख सचिव कृषि उत्पादन विभाग शैलेंद्र कुमार के समक्ष रखा और कहा कि सरकार को किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए अभी भी काम करने की आवश्यकता है। इस मौके पर प्रमुख सचिव कृषि उत्पादन विभाग शैलेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर में कृषि को बढ़ावा देने के लिए लगातार फंड दिया जा रहा है लेकिन कुछ वजह से फंड राशि पूरे तरीके के साथ खत्म नहीं हो रही है। उन्होंने इस मौके पर बागवानी तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किया कि वह लगातार किसानों के संपर्क में रहें और उनकी समस्याओं का समाधान करने में अपना योगदान दें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश के किसान की आमदनी दोगुनी हो और यह तभी संभव है जब कृषि से जुड़े विभाग एवं किसानों के बीच बेहतर तालमेल बना रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बार कृषि को लेकर एक्शन प्लान भी पहले तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में किसान मेले भी आयोजित किए जाएंगे ताकि किसानों को आधुनिक तकनीक के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा सके।
इस मौके पर बागवानी विभाग के निदेशक राम सेवक ने कहा कि किसानों के साथ सीधे संवाद करने के मकसद से आज किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जिला जम्मू के साथ.साथ जिला सांबाए उधमपुरए डोडाए रियासीए कठुआ के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी आए हुए किसानों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से इस बात पर जोर दिया गया है कि किसानों को किस तरह से बागवानी क्षेत्र के साथ जोड़ा जाए और जो किसान बागवानी के साथ जुड़े हुए हैं उनके समक्ष आ रही चुनौतियों का किस तरह से समाधान किया जाए। इस मौके पर मुख्य बागवानी अधिकारी अश्विनी शर्मा तथा जिला विकास परिषद सदस्य तरनजीत सिंह टोनी के साथ.साथ अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार सांझा किए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि की तरफ से बागवानी विभाग की तरफ से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले किसानों को सब्सिडी पर औजार एवं लोन भी दिया गया। इस मौके पर क्षेत्र के पूर्व सरपंच श्यामलाल भगत तथा सुखदेव सिंह काला सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।