उत्तराखंड : भारी बारिश से राज्य की 106 सड़कें बंद

गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग के बंद होने से यात्रियों को हो रही परेशानी

0

 

देहरादून । राज्य में 10 जुलाई तक इसी तरह की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 9 जुलाई के आसपास प्रदेश के 4 जिलों में भारी से भी भारी बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटों में राज्य में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है।

बारिश के कारण सबसे नुकसान सड़कों को हुआ है। राज्य की 106 से अधिक सड़कों पर अभी भी आवाजाही बंद है। तमाम जिलों से आ रही भूस्खलन की खबरें और नदियों और नालों में उफान के कारण लोगों से यात्रा न करने और नदी.नालों से दूर रहने की अपील की गई है।

 

मौसम विभाग के निदेशक डॉण् बिक्रम सिंह के अनुसार चमोली लगातार बारिश जारी है। छिनका के पास पहाड़ से मलबा आना जारी है, जिससे बद्रीनाथ यात्रा रोक दी गई है वहीं उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भी बारिश होने और भूस्खलन से कई स्थानों पर गंगोत्री, यमुनोत्री मार्ग के बंद होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। मनेरी के पास यमुनोत्री मार्ग बंद हो गया। उधर नैनीताल और हल्द्वानी में भी भारी बारिश से नुकसान की खबरें है। मल्लीताल जाने वाली सड़क का आधा हिस्सा धसने से इस मार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है। गोला नदी, शेर नाला और सूखी नदी का जलस्तर बढ़ गया है प्रशासन ने लोगों से नदियों से दूर रहने की अपील की है।

 

हरिद्वार में भी बीती रात से भारी बारिश के कारण चौक-चौराहे जलमग्न हो गए हैं। लक्सर क्षेत्र में भारी बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। अल्मोड़ा हाइवे पर मलबा आने से यातायात ठप हो गया है। राज्य की 106 सड़कें बारिश के कारण बंद हो गई है रामनगर में धनगढ़ी नाले को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.