अब लखनपुर से कठुआ तक पहुंचने के लिए लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ेगा

विरोध के बीच शुरू हुआ 6 लेन प्रोजेक्ट कार्य

0

 कठुआ  । राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जारी जम्मू पठानकोट सिक्स लेन प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य हटली मोड क्षेत्र में लोगों के भारी विरोध के बीच शुरू किया गया।

 

हालांकि हटली मोड क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने इसका कड़ा विरोध भी कियाए लोगों ने जेसीबी मशीन को रुकवाकर राष्ट्रीय राजमार्ग के बीचों बीच धरना प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद तहसीलदार कठुआ पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को हटाकर कार्य शुरू करवाया। दरअसल जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग.44 पर पिछले दो वर्षों से सिक्स लेन का कार्य जारी है। इसी बीच कठुआ शहर के मुख्य चौक.चौराहों पर पिलर फ्लाईओवर बनाने की मांग की जा रही है जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दीवारों वाला फ्लाईओवर बना रहे हैं। जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हटली मोड क्षेत्र बहुत ही भीड़भाड़ वाला इलाका हैए एक तरफ कठुआ शहर की ओर रास्ता जाता है जबकि दूसरी तरफ औद्योगिक क्षेत्र मरोली का रास्ता है जहां पर 24 घंटे भीड़ रहती है। लोगों ने मांग की कि फ्लाईओवर पिलर पर बनाया जाए ताकि जगह.जगह कट आउट रहे और ट्रैफिक जाम की समस्या ना बने। लेकिन स्थानीय लोगों की एक नहीं चलीए धरना प्रदर्शन करते रहेए वहीं दूसरी ओर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने काम शुरू करवाया।

 

गौरतलब हो कि इससे पहले भी कठुआ के कालीबाड़ी क्षेत्र में भी पिलर फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन हुआ था। जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आश्वासन दिया गया था। लेकिन पिछले 4 महीने से वहां पर भी कोई भी कार्य आगे नहीं बढ़ाए कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है जिसकी वजह से सर्विस लेन पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। वही हाल अब हटली मोड क्षेत्र का हुआ हैए हटली मोड क्षेत्र में भी पिलर फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर पिछले 1 महीने से काम बंद था जिसे मंगलवार को शुरू किया गया। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 की मुख्य दोनों सड़कें बंद कर दी गई हैं और सर्विस लेन को शुरू किया गया है। सर्विस लेन पर भारी भरकम वाहनों की आवाजाही की वजह से जाम की समस्या भी अब आए दिन बढ़ती जाएगी। वहीं दूसरी तरफ औद्योगिक क्षेत्र मरोली की ओर आने जाने वाले इकाइयों में भारी भरकम वाहनों का आना.जाना रहता है और राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर पहले से ही गाड़ियों का आना जाना बरकरार हैए इसकी वजह से अब सर्विस लेन के जरिए इन गाड़ियों को गुजरना होगा और उसके आगे पहले से ही मग्गर खड पुल का पर कार्य जारी है जिसकी वजह से पहले से ही मगर खड पुल पर सिंगल लेन का इस्तेमाल हो रहा है। जिसकी वजह से अब लखनपुर से कठुआ तक पहुंचाने के लिए लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल ट्रैफिक पुलिसए पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारी जाम खुलवाने में लगे हुए हैं। लेकिन जब तक फ्लाईओवर बनकर तैयार नहीं होता तब तक यह समस्या आम हो जाएगी जिससे लोगों को आए दिन जाम की समस्या से जूझना पडेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.