अगर आप जम्मू-पठानकोट मार्ग पर सफर कर रहे हैं तो पढ़िये यह जरूरी खबर

जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल के साथ बना वैकल्पिक मार्ग भी बहा

0

 कठुआ । बीते दिनों हुए बारिश की वजह से जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चड़वाल और दयालाचक के बीच बना तरनाह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। और पिछले 1 सप्ताह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित है। चड़वाल से दयालाचक तक मात्र 1 किलोमीटर की दूरी अब लोगों को 15 किलोमीटर तय करने के बाद पूरी करनी पड़ रही है।

 

वहीं एनएचएआई द्वारा क्षतिग्रस्त हुए पुल के ठीक साथ ही एक वैकल्पिक मार्ग लोगों के आज आने के लिए बनाया गया था लेकिन मंगलवार को अचानक पहाड़ों में हुई बारिश के बाद तरनाह नाले का जलस्तर फिर से बढ़ गया और नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बनाया गया वैकल्पिक मार्ग फिर से बह गया। वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर से लेकर जम्मू तक दो टोल प्लाजा हैं। लेकिन लखनपुर से लेकर जम्मू तक जगह-जगह सड़क विस्तारीकरण कार्य चल रहे हैं। कहीं पर भारी बारिश के कारण पुल धंस गए हैं, कहीं पर यातायात को सिंगल वे पर डायवर्ट किया गया है,  यात्रियों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी इन दोनों टोल प्लाजा पर टोल वसूला जा रहा है। गौरतलब हो कि टोल देने पर यात्रियों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही। मात्र टोल वसूला जा रहा है।

 

मंगलवार को बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रकों को बाया बसोली मोड़ से डायवर्ट कर दिया गया। क्योंकि क्षतिग्रस्त हुए पुल के कारण वैकल्पिक मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है और 15किमी का सफर तय करने के लिए यात्रियों को दो से तीन घंटे का समय लग रहा है। जिसकी वजह से कश्मीर की ओर जाने वाले ट्रकों को बाया बसोहली मोड़ से धार रोड़ की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। लेकिन लखनपुर में उनसे भी टोल वसूला जा रहा है जबकि बाया बसोहली मोड़ के रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग का बिलकुल इस्तेमाल नहीं होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.